
रायगढ़। डभरा के एक ठेकेदार ने संदिग्ध हालत में जहर सेवन कर अपनी जीवनलीला असमय समाप्त कर ली। पुलिस छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सक्ती जिले के डभरा थानांतर्गत ग्राम देवरघटा निवासी भूषण लाल साहू आत्मज पुनीराम साहू (55 साल) की मृत्यु हो गई। पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के पूर्व साहू परिवार से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि भूषण ठेके में मकान बनाने का काम करता था। बीते बुधवार शाम न जाने क्या सूझी कि वह कीटनाशक दवा पी गया। जहर के असर से भूषण की बिगड़ती हालत देख घरवाले उसे नजदीकी डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।
वहीं, मेकाहारा लाने के बाद भी ठेकेदार की जान नहीं बची और वह चल बसा। उसने किन कारणों से त्रस्त होकर खुदकुशी की, इसका खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर मर्ग कायम करने वाली पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।








