Home क्राईम न्यूज खेत में महिला की सड़ी-गली लाश की हुई शिनाख्त, मनोरोगी निकली मृतिका

खेत में महिला की सड़ी-गली लाश की हुई शिनाख्त, मनोरोगी निकली मृतिका

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। 10 रोज पहले खेत के गड्ढे में महिला की सड़ी-गली लाश मिलने की गुत्थी सुलझ गई है। मृतिका कोई और नहीं, बल्कि मनोरोगी निकली। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।


                                                    मामले की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल ने बताया कि बीते 11 मार्च को डोंगामौहा रोड में मान इंजीनियरिंग कैम्प के पीछे स्थित खेत के गड्ढे में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़ी-गली लाश पाई गई थी। चूंकि, शव में कीड़े लग चुके थे और उसके बाएं पैर को जानवर नोंचकर खा चुके थे इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने अखबारों और सोशल मीडिया में लावारिस लाश की तस्वीरें शेयर की तो ग्राम केशरचुआं निवासी चौहान परिवार ने मृतिका के कपड़े-चूड़ी वगैरह को देख उसकी शिनाख्त रंगवती चौहान पति मंगलू (50 वर्ष) के तौर पर की।
                                                    चौहान परिवार की माने तो रंगवती की मानसिक हालत ठीक नहीं होने पर वह अक्सर घूमा करती थी। महिला आएदिन नजदीकी गांव हिंझर में अपने बेटे के यहां अकेली चली जाती थी। एक पखवाड़े पहले रंगवती घर से कहीं गई तो परिजनों को लगा कि वह बेटे के यहां गई होगी, लेकिन रास्ते में सिर के बल गिरने से उसके प्राण पखेरू उड़ गए थे। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स बताते हैं कि हार्ट अटैक आने से महिला की मृत्यु हुई थी। बहरहाल, तमनार पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

You may also like