रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नगरीय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही रायगढ़ में भी चुनावी माहौल शबाब पर है। ऐसे में कांग्रेस ने बहुचर्चित वार्ड क्रमांक 28 से इस बार इंजीनियर अक्षय कुलदीप (टिल्लू) पर दांव खेलते हुए उसे सियासत के महासंग्राम में उतारा है।
चक्रधर नगर का वार्ड नंबर 28 इन दिनों बेहद सुर्खियों है, क्योंकि यहां कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर पेंच जो फंसा था। काफी विचार मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने युवा इंजीनियर अक्षय कुलदीप पर भरोसा जताते हुए उसे अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें कि टिल्लू के नाम से लोकप्रिय अक्षय कुलदीप बीते चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद 400 वोट पाकर सेकेंड पोजीशन में थे। चूंकि, वे वार्ड में लोकप्रिय और शिक्षित होने के अलावे इंजीनियर भी हैं इसलिए वार्ड क्रमांक 28 से उन्हें कांग्रेस की टिकट मिली है। अब देखना यह है कि अक्षय को इस बार अपने वार्ड में कांग्रेसी परचम लहराने में पब्लिक कितना स्पोर्ट करेगी।












