सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। समाज कल्याण विभाग द्वारा मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत नशा मुक्ति रथ जिले के गांव शहर में जाकर नशा मुक्त भारत अभियान के लिए समुदाय और समाज में नशा मुक्त भारत का वातावरण निर्माण हेतु व्यापक जनजागृति अभियान किया जा रहा है। इस रथ के माध्यम से लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई है। रथ में नशा मुक्त भारत अभियान के नारा, शराब करती है खराब, शराब बोतल तोड़ दो शराब पीना छोड़ दो से सुसज्जित है। शराब से होने वाले नुकसान को एक चक्र के माध्यम से रथ में चित्रित किया गया है कि शराब पीने के कारण सड़क दुर्घटना, हत्या, बलात्कार, झगड़ा, स्वास्थ्य की क्षति, बर्बाद होता परिवार, गांव की सुरक्षा, बच्चों की पढ़ाई, संस्कार, परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा और आर्थिक हानि होती है। यह अभियान उप संचालक विनय तिवारी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
विविध
जयंती पर याद किए गए मप्र कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष परसराम भारद्वाज
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में अविभाजित मध्यप्रदेश में बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व सम्हालने वाले और 6 बार सारंगढ़ लोकसभा से सांसद रहे स्वर्गीय परसराम भारद्वाज की जयंती आज गरिमामयी वातावरण में मनाई गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने पदाधिकारियों के साथ उनकी स्मृति तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। वहीं, कांग्रेस जनों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि परसराम भारद्वाज 1980 से 1999 तक लगातार सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद रहे। संयुक्त मध्यप्रदेश में वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे। स्पोर्ट्स टीचर के रूप शासकीय सेवा से अपना करियर शुरू करने वाले भारद्वाज स्व. विद्याचरण शुक्ल और स्व. शिव प्रसाद शर्मा के कहने पर राजनीति में आए। अतिमहत्वपूर्ण पदों में उन्होंने अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्ण निर्वहन किया था।
वहीं स्व. परसराम भारद्वाज के नजदीक रहे संतोष राय ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए कार्य कांग्रेस के प्रति उनका समर्पण व निष्ठा अविस्मरणीय रहेगी। वे 6 बार लगातार सारंगढ़ संसदीय सीट से चुनाव जीते। दिवंगत भारद्वाज संसद में लोकसभा की अनुसूचित जाति जनजाति समिति के अध्यक्ष रहे और हिंदी राष्ट्रभाषा समिति के सदस्य व कोल इंडिया के सदस्य भी रहे। उन्होंने अपने सरल स्वभाव से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, प्रदेश प्रवक़्ता हरेराम तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष राय, पूर्व एल्डरमेन नारायण घोरे, जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, संतोष चौहान गुरुजी, आशीष शर्मा, विनोद कपूर, वीनू बेगम, उसत भट्ट, गणेश घोरे, लक्ष्मण महिलाने, टीकम चौहान,आकाश केशरी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। एक नवब्याहता को खाना नहीं पकाना उस समय महंगा पड़ा, जब सिरफिरे पति ने रसोई घर में ही जलाऊ लकड़ी से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार डाला। कत्ल का यह लोमहर्षक वारदात जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मृतिका के पति को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
थाना लैलूंगा के ग्राम फुलीकुंडा में 18 सितंबर को एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की। मृतिका की पहचान 23 वर्षी
या सोमारी पण्डो के रूप में हुई है। मृतिका की मां रामबती पण्डो ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2020 में पंचराम पण्डो से हुई थी। घटना के दूसरे दिन
एक परिचित ने उन्हें सोमारी की मौत की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि सोमारी अपने घर के अंदर चूल्हे के पास जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी।
उसके सिर, चेहरे और आंखों के पास चोट के गहरे निशान थे। पुलिस टीम ने तत्काल संदेही मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ
की ग
ई । मृतिका के पति पंचराम पण्डो ने बताया कि खाना नहीं बनाने को लेकर हुए विवाद में उसने गुस्से में आकर जलाऊ लकड़ी के डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना में इस्तेमाल की गई जलाऊ लकड़ी को आरोपी के मेमोरेंडम पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है तथा आरोपी के खिलाफ थाना लैलूंगा में धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर इस पूरे मामले की जांच में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार और उनकी टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई है। उनकी त्वरित कार्रवाई के कारण आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सका।
देवेंद्र बाबा करेंगे राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का कल उद्घाटन
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह 19 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर रोड, रायगढ़ में होगा।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह करेंगे। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 19 से 22 सितम्बर तक चलेगा। इसमें व्हालीबॉल-बालक एवं बालिका 19 वर्ष, खोखो-बालक एवं बालिका 19, 19 वर्ष तथा टेबल टेनिस-बालक एवं बालिका 15, 17 वर्ष को शामिल किया गया है।
महिला कांग्रेस स्थापना दिवस पर नई वेबसाइट और सदस्यता अभियान की होगी शुरुआत – रानी चौहान
जिला कांग्रेस कमेटी में कल होगा महिला कांग्रेस का 40 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रानी चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम के निर्देशानुसार 15 सितम्बर को महिला कॉग्रेस का 40 वाँ स्थापना दिवस मनाया जाना है। इसमे महिला काँग्रेस द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी। यह अभियान पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगा।
15 सितंबर की ही राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की वेबसाइट की भी शुरुआत की जायेगी। रायगढ़ में यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ और कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जायेगा जिसकी तैयारी महिलाओं द्वारा बैनर पोस्टर और डोर टू डोर जनसंपर्क कर किया जा रहा है, रानी चौहान ने यह भी बताया कि इस अभियान के माध्यम से हर वर्ग की महिलाएँ 5 साल तक के लिए महिला कॉग्रेस की सदस्य बन सकती हैं। मात्र 100 रुपये की ऑनलाइन फ़ीस जमा कराते ही हर महिला सदस्य को एक सदस्यता सर्टिफिकेट (रसीद) भी उसी समय ऑनलाइन प्राप्त होगा।वही इस अवसर पर देश के हर राज्य, केन्द्रशासित राज्य, ज़िला, ब्लॉक महिला कॉग्रेस मुख्यालयों में सभी अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा इसे एक विशेष पर्व के रूप में मनाया जाएगा।
रानी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने एवं मार्गदर्शन के लिए केंद्रीय स्तर पर एक प्रवेक्षक भी उपस्थित होंगेंरानी चौहान ने कांग्रेस पार्टी के समस्त महिला पुरुष पदाधिकारी कार्यकर्ता को कार्यक्रम में सम्मिलित होने और संगठन को सशक्त करने हेतु अधिक से अधिक सँख्या में महिलाओं को सदस्यता ग्रहण हेतु प्रेरित करने और उपस्थित होने आग्रह करते हुए अपील किया है
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला, माध्यमिक एवं हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ में 78 वॉं स्वतंत्रता दिवस,शास. हाईस्कूल चांदमारी की शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती शोभा शर्मा, माध्यमिक शाला के शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रवण सिदार, शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला के शाला विकास समिति के अध्यक्ष महेन्द्र यादव, वार्ड पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल द्वारा समस्त एसएमडीसी एवं एसएमसी के सदस्यगण, पालकगण एवं शालेय परिवार की उपस्थिति में भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देकर ध्वजारोहण किया गया। वहीं, राष्ट्र गान गाया गया एवं गगनभेदी, जयघोष के नारे भी लगाए गए।
डॉ. मनीषा त्रिपाठी द्वारा ओज पूर्ण शैली में मंच संचालन करते हुए प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल को स्वागत उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया। प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् शाला परिसर में स्थित तीनों शालाओं के शाला विकास समिति के अध्यक्षों, वार्ड पार्षद एवं श्याम लाल सारथी के द्वारा संबोधित किया गया। सभी ने स्वतंत्रता की महत्ता, विकसित भारत बनाने में प्रत्येक भारतीय नागरिक की भूमिका व उनके कर्तव्य को विशेष रूप से रेखांकित किया।
उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित हुए शिक्षक
शाला विकास समिति अध्यक्ष महेन्द्र यादव द्वारा उपस्थित जनो के समक्ष शाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शत-प्रतिशत शाला में उपस्थिति, अनुशासन, उत्कृष्ट मंच संचालन, परिसर में स्थित तीनों शालाओं के मध्य समन्वय स्थापित करने एवं विभागीय दायित्वों को निष्ठापूर्वक निर्वहन हेतु डॉ. मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। श्रीमती अर्चना स्वर्णकार वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल चांदमारी रायगढ़ को सुदीर्घ अध्यापन कार्य हेतु मुकेश मेहेर शिक्षक माध्यमिक शाला चांदमारी को उत्कृष्ट मार्गदर्शन हेतु देव कुमार पैंकरा सहायक शिक्षक, शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला को निष्ठापूर्वक दायित्व निर्वहन हेतु सम्मानित किया गया।
शोभा शर्मा व महेन्द्र यादव अध्यक्ष द्वय ने किया पुरस्कृत
बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत देशभक्ति गीत व लोकगीत अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर चार चांद लगा दिए। इतवार सिंह के बच्चों के साथ किए गए नृत्य ने समां बांधा।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को महेन्द्र यादव जी द्वारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चों को श्रीमती शोभा शर्मा अध्यक्ष द्वय द्वारा पुरस्कृत किया गया। बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए नगद पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में सहभागी बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चे अत्यंत हर्षित हुए। आगंतुकों ने गरिमामय कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा एवं सराहना की।
इनकी रही सहभागिता
सभी आगंतुकों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था शालेय परिवार द्वारा किया गया। बच्चों को मिष्ठान वितरण श्रवण सिदार अध्यक्ष माध्यमिक शाला चांदमारी एवं शिक्षाविद् पूर्णानंद शर्मा द्वारा किया गया। साउंड सिस्टम की व्यवस्था पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाम रहमान, श्रीमती मेहरून्निशा,
इतवार सिंह, श्यामलाल सारथी,अमित शर्मा, प्रदीप पटनायक, मंजू यादव, संजय पंडा,
सुमीत मालाकार, सचिन सारथी, लक्की देवांगन, श्रीमती कल्पना यादव, श्रीमती पंकजलता यादव प्रर्तती यादव, राजकुमारी नाग,
सुमन कुमार बरेठ,
शंभू कसेरा आदि की उपस्थित रही। मंच संचालन डॉ.
मनीषा त्रिपाठी
और आभार प्रदर्शन श्रीमती अर्चना स्वर्णकार एवं छायांकन मुकेश मेहेर व रुपेश कुमार मेहर
ने किया।
रायपुर (सृजन न्यूज)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंडिया क्लब दुबई द्वारा आयोजित
कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि डॉक्टर सुरेंद्र दुबे काव्य पाठ करेंगे। यह इनकी आठवी दुबई यात्रा है।
इसके पहले श्री दुबे शेख राशिद ऑडिटोरियम दुबई में अपनी चुटीली रचना से धूम मचाते हुए दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। डॉक्टर सुरेंद्र दुबे इसके अमेरिका, हांगकांग, कनाडा सहित अनेक देशों में काव्य पाठ कर चुके हैं। भारत सरकार ने 2010 में उनको पदमश्री से सम्मानित किया है। उनकी 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। यही नहीं, वे अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं।
हम भारत से आए हैं, प्रेम संदेशा लाए हैं, विश्व गुरु हम ही हैं, ये बतलाने आए हैं।
कैलाश खेर एवं साथी देंगे संस्कृति और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
रायपुर (सृजन न्यूज)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संध्या 6 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर देश के जाने माने गायक कैलाश खेर एवं साथियों द्वारा संस्कृति एवं देशभक्ति पर आधारित गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। जोहार तिरंगा कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित यह कार्यक्रम न केवल देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करेगा बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करेगा।
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। राज्य शासन के निर्देशानुसार और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन व विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में विकासखंड के 54 संकुलों में मेगा PTM (पालक-शिक्षक बैठक)का आयोजन किया गया। प्रत्येक संकुलों में जिला स्तर से निरीक्षण कर्ता अधिकारी व नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई, जिसमें सभी विभाग प्रमुखों ने मॉनिटरिंग का कार्य किया।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री तरसिला एक्का, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएस सारथी द्वारा संकुल केंद्र कटाईपाली सी, पुसलदा एवं छाल का निरीक्षण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धरमजयगढ़ डिगेश पटेल द्वारा संकुल केंद्र शाहपुर, नरकालो बोरो का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार बी.के. डहरिया द्वारा संकुल केंद्र खम्हार, मिरिगुड़ा, अमृतपुर का निरीक्षण किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किये गए संकुल केंद्रों में बच्चों की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के लिए पालकों के साथ मिलकर शैक्षणिक वातावरण निर्मित करने नौनिहालों का भविष्य गढ़ने सतत प्रयास करने हेतु शिक्षकों और पालकों से अनुरोध किया। वहीं, एक पेड़ मां के नाम पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के साथ पौधरोपण किया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों की अकादमिक प्रगति व डिजिटल प्लेटफॉर्म व 12 बिंदुओं पर सभी पालकों से चर्चा की। मेगा PTM में विकास खंड धरमजयगढ़ से कुल 30053 विद्यार्थी, कुल पालक में 3196 महिला व 4725 पुरुष, 582 जनप्रतिनिधि 118 काउंसलर शिक्षाविद की उपस्थिति रही। एक पेड़ मां के नाम पर कुल 1942 पौधे लगाए गए।
मेरिट में आये छात्रों के 324 पालकों को सम्मानित किया गया। 1068 पालको द्वारा एप डाऊनलोड किया गया व विद्यालय से संबंधित 359 मुद्दे उठाए गए जिसका समाधन पालक व शिक्षकों ने मिलकर किया। सभी के द्वारा बच्चों के भविष्य से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में किया गया।
रायगढ़ (सृजन न्यूज) । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर गुम नाबालिगों की खोज के विशेष अभियान में कोतवाली पुलिस ने शहर से लापता हुई बालिका को जम्मू कश्मीर जाकर दस्तयाब किया गया और बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया। उसे आज दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक 20 जून 2023 को थाना कोतवाली में बालिका के पिता द्वारा बालिका के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 18 जून की रात्रि बालिका बिना बताए कहीं चली गई
है। कोतवाली पुलिस
द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध
धारा 363 आईपीसी दर्ज कर बालिका की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना में बालिका को सोहन सिदार पिता आसाराम सिदा
र (27 साल
) निवासी ईशानगर रायगढ़ द्वारा बहला-फुसलाकर भाग ले जाने की जानकारी मिली। दोनों लगातार एक शहर से दूसरे शहर अपना लोकेशन बदल रहे थे। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा बालिका व संदेही युवक का लोकेशन लिया जा रहा था जिनका बंद मोबाइल पुनः एक्टिवेट होने और लोकेशन जम्मू कश्मीर प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर कोतवाली पुलिस टीम जम्मू कश्मीर रवाना हुई । जहां हीरानगर थाना क्षेत्र के पक्का कोठा कस्बे में संदेही सोहन सिदार को हिरासत में लिया गया । सोहन सिदार मजदूरी का काम कर रहा था जिसे पूछताछ कर बालिका तक पुलिस पहुंची दोनों को स्थानीय थाने लाया गया और फिर रायगढ़ लायी। बालिका का कथन और मेडिकल पश्चात प्रकरण में धारा 366, 376 (2)एन आईपीसी, 6 पोक्सो एक्ट विस्तारित कर कल आरोपी सोहन सिदार की गिरफ्तारी दर्ज की गई जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन, एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर गुम बालिका की पतासाजी और आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा, आरक्षक मनोज पटनायक और गोविंद पटेल की अहम भूमिका रही है एवं सायबर सेल का विशेष योगदान रहा ।