रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए पूर्व में विधिवत निविदा प्रक्रिया के बाद निविदा प्राप्त ठेकेदारों को कार्य आदेश जारी किया गया था। शनिवार सुबह विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद डामरीकृत सड़क निर्माण टीवी टावर रोड का शुरू किया गया।
शहर में लगभग सभी मुख्य सड़कों, गली मोहल्ले के सड़कों का निर्माण होगा। इसमें तकरीबन 33 करोड रुपए से ज्यादा की लागत से डामरीकृत सड़कों का निर्माण होगा। शहर के सभी मुख्य सड़कों को निर्माण की इस्टीमेट में लिया गया है। पिछले दिनों सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं अतिथियों द्वारा किया गया था।
इस दौरान दिए गए निर्देश के तहत रविवार को विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद टीवी टावर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सड़क निर्माण 89 लाख की लागत से पूर्ण होगा। निविदा शर्तों के तहत तय समय पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं।