57
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह 19 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर रोड, रायगढ़ में होगा।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह करेंगे। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 19 से 22 सितम्बर तक चलेगा। इसमें व्हालीबॉल-बालक एवं बालिका 19 वर्ष, खोखो-बालक एवं बालिका 19, 19 वर्ष तथा टेबल टेनिस-बालक एवं बालिका 15, 17 वर्ष को शामिल किया गया है।