रायगढ़। रायगढ़ रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास सारंगढ़ के एक अधेड़ शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जीआरपी ने मौत का सच जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन में उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे बंगला पारा रोड तरफ टिकट काउंटर के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा मिला। लोगों ने काफी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं देख किसी अनहोनी की आशंका पर जीआरपी थाने में सूचना दी। वर्दीधारियों ने जाकर चेक किया तो वह मृत मिला। पुलिस ने मृतक के थैले की तलाशी ली तो आधार कार्ड से उसकी पहचान सारंगढ़ के वार्ड नंबर 2, जवाहर लाल नेहरू चौक मौहारभांठा निवासी शत्रुघ्न डहरिया पिता कार्तिक राम (56 साल) के रूप में हुई। वर्दीधारियों ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए रायगढ़ बुलवाया।
जिला चिकित्सालय में दोपहर सारंगढ़ से आए मृतक के भतीजे ने बताया कि कुछ साल पहले पत्नी के छोड़कर जाने के बाद शत्रुघ्न घर से निकला और रायगढ़ में रोजी मजदूरी करते हुए रात को रेलवे स्टेशन या कहीं भी सुरक्षित जगह देखकर सो जाता था। बहरहाल, शत्रुघ्न की मृत्यु किन कारणों से हुई, इसके खुलासे के लिए मर्ग कायम करने वाली जीआरपी को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।