Home क्राईम न्यूज मोपेड से गिरा तो ट्रैक्टर ने किसान की ले ली जान

मोपेड से गिरा तो ट्रैक्टर ने किसान की ले ली जान

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़। शादी समारोह से वापसी के दौरान मोपेड से गिरने वाला अधेड़ किसान उठ पाता, इसके पहले ट्रैक्टर की गिरफ्त में आने से उसकी जान ही निकल गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर मातम पसरने का यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।


घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक रामसजीवन वर्मा ने बताया कि ग्राम रायकेरा के डोंगरी पारा में रहने वाला श्यामलाल खड़िया आत्मज संकीर्तन खड़िया (54 साल) खेती किसानी करता था। बीते शुक्रवार सुबह श्यामलाल गांव के अगनु राम नगेसिया के साथ टीवीएस एक्सल मोपेड लेकर वैवाहिक समारोह में शामिल होने घरघोड़ा के यादव पारा गया था। मांगलिक कार्यक्रम निपटने पर मोपेड सवार दोनों ग्रामीण दोपहर घरवापसी के लिए निकले थे। इस दौरान तिलईपाली एनटीपीसी गेट के सामने गाड़ी अचानक बन्द होने पर अगनु राम वहां उतर गया। श्यामलाल द्वारा मोपेड चालू करने पर अगनु राम उसमें बैठ नहीं पाया था। वहीं, श्यामलाल अचानक असन्तुलित होकर सड़क तरफ जैसे ही गिरा, वैसे ही पीछे से अपेक्षाकृत तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

फिर क्या, ट्रैक्टर की गिरफ्त में आते ही बुरी तरह जख्मी किसान ने अपने साथी के सामने चंद सांसें गिनते ही दम तोड़ दिया। बहरहाल, अगनु राम नगेसिया के बयान के आधार पर घरघोड़ा पुलिस भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए फरार ट्रैक्टर चालक की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है।

You may also like