रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के शनि मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक ऐसे बेसुध हुआ कि मेकाहारा में सघन उपचार के बाद भी उसकी मौत हो गई। चूंकि, मृतक की पहचान नहीं हो पाई इसलिए जूटमिल पुलिस उसके वरिसानो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत 2 मई
की सुबह शनि मंदिर के ढलान के पास एक युवक घायल अवस्था में मिला जिसे संभवत: वाहन की ठोंकर से चोट आयी थी। घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज
हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल युवक ने अस्पताल में अपना नाम सुरेंद्र सिंह बताया था
।
उसकी
इलाज
के दौरान मेडिकल
में 4 मई
की मध्य रात्रि
लगभग 1:35 बजे निधन हो गया।
चूंकि, मेडिकल कॉलेज में भर्ती दौरान घायल युवक की सुध लेने कोई नहीं आया।
ऐसे में घटना के संबंध में जूटमिल पुलिस को आज अस्पताल तह
रीर प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया
है। जूटमिल पुलिस द्वारा मृतक सुरेंद्र सिंह (उम्र करीब 23-24 साल) के वारिसानों का पता लगाने जिले के सभी था
ने और चौकी को वितंतु संदेश से सूचित कर उसके फोटो कोटवार एवं विभिन्न व्हाटसअप ग्रुपों में शेयर किया गया है।