Home रायगढ़ न्यूज टीपी नगर में बनेगा कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट

टीपी नगर में बनेगा कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट

by SUNIL NAMDEO

एमआईसी की बैठक में मिली हरी झंडी

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। ट्रांसपोर्ट नगर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अनुसार गीले कचरे का निराकरण करने कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा। इसकी स्वीकृति एमआईसी की बैठक में दी गई।
गुरुवार को महापौर श्रीमती जानकी काटजू की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई।

                             सबसे पहले इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन के पात्र 41 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। इसी तरह शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती की स्वीकृति दी गई। शासन के निर्देश के अनुसार दैनिक वेतन भोगी, श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए मासिक वेतन में हुई वृद्धि को श्रेणीवार अकुशल, कुशल अर्धकुशल को स्वीकृत किया गया। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर में अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा कार्य के लिए पूर्व में हुए निविदा पर चर्चा करते हुए इसकी स्वीकृति दी गई। 17 एमएलडी जल उपचार संयंत्र के वाल्व, नवीन पंप स्थापना एवं सिविल कार्यों को स्वीकृत किया गया।

           इसी तरह 17 एमएलडी से रिया पारा, डिग्री कॉलेज से पहाड़ मंदिर रोड एवं गांजा चौक से कोतवाली क्षेत्र में पाइपलाइन विस्तार के लिए हुए निविदा को स्वीकृत किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाए जाने संबंधित एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की गई और लीज पर 10 एकड़ भूमि देने की सहमति बनी। इसी तरह सबमर्सिबल पंप, मोटर व अन्य सामग्री के रिवाइंडिंग एवं रिपेयरिंग कार्य को स्वीकृत किया गया। शहीद विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य को स्वीकृत किया गया। इसी तरह सार्वजनिक रामलीला समिति, स्टेशन चौक युवा समिति, चक्रधर नगर कला एवं सांस्कृतिक मंच को अनुदान देने संबंधी एजेंडा को परिषद पर रखने की सहमति बनी। बैठक में राजस्व सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय पर चर्चा की गई और विभिन्न बिंदुओं को स्वीकृत किया गया।

                            बैठक में एजेंडा के संबंध में एमआईसी सदस्यों द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने दिए। इस दौरान एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया, विकास ठेठवार, संजय चौहान, रमेश भगत, श्रीमती अनुपमा शाखा यादव सहित निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

You may also like