रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नगर निगम कार्यालय क्षेत्र में 20 लाख लीटर क्षमता वाले पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गुरुवार को स्वाइल टेस्टिंग का कार्य शुरू किया गया।
नगर निगम कार्यालय परिसर में 1 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से 20 लाख लीटर क्षमता वाले ओवरहेड टैंक का निर्माण होगा। इसके लिए पूर्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा विधिवत भूमिपूजन किया गया था। कार्य के प्रारंभिक चरण में स्वाइल टेस्टिंग अब शुरू हो गया है।
दरअसल, स्वाइल टेस्टिंग से जमीन की स्थिति और क्षमता मापी जाती है। इससे ही बड़े निर्माण के स्ट्रक्चर तैयार किए जाते हैं। गुरुवार को विधिवत इसके कार्य को शुरू किया गया।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर विधिवत रूप से कराने के निर्देश निगम के कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता एवं उप अभियंताओं को दिए हैं।