Home रायगढ़ न्यूज राष्ट्रीय मिनीगोल्फ में मेहुल साहू और वंदना मिंज ने जीते पदक

राष्ट्रीय मिनीगोल्फ में मेहुल साहू और वंदना मिंज ने जीते पदक

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 10वीं सीनियर राष्ट्रीय मिनीगोल्फ चैंपियनशिप 2025 का आयोजन गत 26 जून से नागपुर में हुआ। इसमें देशभर से आए 18 राज्यों से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के खिलाड़ी मेहुल कुमार साहू (शिक्षक कोंडागांव) ने पुरुष टीम इवेंट में 1 स्वर्ण और पुरुष डबल इवेंट में 1 रजत पदक अपने नाम किया।

       इसी तरह रायगढ़ जिले की खिलाड़ी वंदना मिंज ने महिला टीम इवेंट, मिक्स डबल इवेंट एवं स्पीड मिनीगोल्फ इवेंट में कुल 3 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले को गौरवान्वित किया है। विदित है कि इन दोनों खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है। छत्तीसगढ़ मिनीगोल्फ संघ के सचिव भूपेंद्र कुमार प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।

You may also like