Home रायगढ़ न्यूज प्रधानपुर में तीन दिवसीय गुरु घासीदास सत्संग समारोह आज से

प्रधानपुर में तीन दिवसीय गुरु घासीदास सत्संग समारोह आज से

by SUNIL NAMDEO EDITOR
अनुपम इलेक्ट्रॉनिक्स, रायगढ़

कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। कोसीर मुख्यालय के गांव प्रधानपुर में 25 से 27 अक्टूबर तक तीन दिवसीय गुरु घासीदास का की सत्संग समारोह का आयोजन रखा गया है।

   विगत 10 वर्षों से यह आयोजन गांव में होते आ रहा है, जिसकी तैयारी आयोजन समिति के द्वारा कर ली गई है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में संत बाबा गुरु घासीदास की संदेशों को गीत भजन कीर्तन से आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

    वहीं छत्तीसगढ़ के चर्चित कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। उनके द्वारा संगीत के माध्यम से बाबा के संदेशों को रखा जाएगा। यह जानकारी तीरथ राम निराला ने दी ।

You may also like