Home रायगढ़ न्यूज योग वेदांत सेवा समिति ने किया छाछ वितरित

योग वेदांत सेवा समिति ने किया छाछ वितरित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सन्त आशाराम बापू के 88 वें अवतरण दिवस को विश्व सेवा सत्संग के रूप में मनाते हुए योग वेदांत सेवा समिति ने शहर के गांधी प्रतिमा के पास राहगीरों को छाछ वितरित कर जनसेवा को प्राथमिकता दी।

                                 श्री योग वेदांत सेवा समिति का उद्देश्य ही निःस्वार्थ मानवसेवा है। यही वजह है कि भीषण गर्मी की मार झेल रहे राहगीरों को छाछ पिलाने की परंपरा का सदस्यों ने निर्वहन किया। बीते 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस को यादगार बनाने वाली योग वेदांत सेवा समिति करीबन 300 लोगों को तुलसी का पौधा वितरित कर चुकी है। वहीं, 29 अप्रैल के अपरान्ह 12 बजे से शाम तक योग वेदांत सेवा समिति ने आग उगलती धूप में घूम रहे लोगों को पूरे सम्मान के साथ शुद्ध छाछ पिलाते हुए अपना कर्तव्य निभाया।

                इस पुनीत कार्य मे श्री योग वेदांत सेवा समिति के हरीश रमानी, दीपक छाबड़िया, यादराम साहू, शांतिलाल साहू, विनोद शर्मा, बद्रिका साहू, मनोज सिंह, रमेश चंदवानी, जगदीश छाबड़िया, चेतन तिवारी और ओम साहू सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।

You may also like