लोक कलाकारों और विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन, रायपुर-भिलाई के इंडियन रोलर के रॉक गायन से गूंजा समारोह स्थल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव-2025 का शानदार समापन हुआ। तीन दिनों तक चले इस सांस्कृतिक महोत्सव ने जिलेवासियों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति, नृत्य, संगीत और परंपराओं से रूबरू कराया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन स्थानीय लोक कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

शुरुआत हुई ओ.पी. जिंदल स्कूल, तराईमाल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य से, जिसने पूरे स्टेडियम में प्रदेश की पारंपरिक लोक धुनों की गूंज भर दी। इसके पश्चात अश्वी शर्मा और कृष्णिका की शास्त्रीय कथक नृत्य प्रस्तुति ने मंच को गरिमा और सौंदर्य से भर दिया। कार्मेल कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की झलकियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं सेजेस कोतरा के विद्यार्थियों ने नारी सशक्तिकरण पर आधारित सशक्त नृत्य के माध्यम से समाज को संवेदना और जागरूकता का संदेश दिया। साधुराम विद्या मंदिर के बच्चों ने असम की पारंपरिक छटा लिए बिहू नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।

वहीं रायगढ़ के राकेश शर्मा, निशा शर्मा एवं ग्रुप ने गजल और गीतों की ऐसी मनमोहक प्रस्तुति दी कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। हर सुर, हर शब्द ने दिलों को छू लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन की अंतिम प्रस्तुति में रायपुर-भिलाई के सुप्रसिद्ध रॉक बैंड इंडियन रोलर ने अपनी अनूठी प्रस्तुति से ऐसा माहौल रचा कि दर्शक झूम उठे। पारंपरिक धुनों को आधुनिक रॉक संगीत और सूफियाना रंग से सजाते हुए उन्होंने श्रोताओं को शास्त्रीयता और आधुनिकता का अद्भुत अनुभव कराया। पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट और संगीत की लहरें देर रात तक गूंजती रहीं।

रायपुर-भिलाई का इंडियन रोलर बैंड अपने आप में खास पहचान रखता है। यह न केवल रॉक संगीत का प्रदर्शन करता है, बल्कि उर्दू शायरी और सूफी भावों का भी संगम प्रस्तुत करता है।