पंडित भारत भूषण शास्त्री समझा रहे हैं श्रद्धालुओं को धर्म का मर्म



रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के एमजी रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में निगानिया परिवार के श्रद्धालुगण विगत 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन कर रहे हैं। अंचल के प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पंडित भारतभूषण शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 3 से देर शाम 7 बजे तक अपने दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराकर निहाल कर रहे हैं तो मधुर भजन गीतों के संग भाव विभोर होकर झूम रहे हैं। आज कथा स्थल में श्रीराम जन्मोत्सव और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को जीवंत झांकी व मधुर भजन गीत – नृत्य के साथ यादगार ढंग से मनाया गया ।

पवित्र भाव को दें महत्व – व्यासपीठ पर विराजित सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पंडित भारतभूषण शास्त्री ने कथा प्रसंग के अंतर्गत श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भगवान को किसी भी प्रकार का आडंबर पसंद नहीं है। भगवान कहते हैं कि जो व्यक्ति मुझे जिस पवित्र भाव से भजता है। उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करता हूँ। मुझे हृदय का पवित्र भाव ही पसंद है ना कि कोई तरह – तरह का आडंबर। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वो दुनिया के सभी आडंबरों का परित्याग कर अपने जीवन में केवल पवित्र भाव को महत्व है क्योंकि श्री हरि को हृदय का पवित्र भाव ही अति पसंद है। इस तरह जीवन के अनेक शास्त्रों के गुढ़ बातों को अत्यंत ही सहज सरल ढंग से समझा कर उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे हैं। जिसका आनंद श्रद्धालुगण ले रहे हैं।

रामजन्म व श्रीकृष्ण जन्म की रही धूम – कथा के प्रसंग के अंतर्गत आज कथा स्थल में भगवान श्रीराम जन्मोत्सव व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को जीवंत मनभावन झांकी के साथ यादगार ढंग से मनाया गया। यूँ लगा कि यथार्थ में आज कथा स्थल में ही भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं जन्मोत्सव प्रसंग के समय मनभावन भजन गीत के साथ श्रद्धालुगण भाव विभोर होकर झूमे व खुशी का माहौल रहा और उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। वहीं कथा प्रसंग के अंतर्गत आचार्य पं भारतभूषण शास्त्री ने कहा कि जब – जब इस धरा में धर्म की हानि हुई, तब – तब प्रभु अवतार लेकर मनुष्य व संपूर्ण जीव जाति की रक्षा करते आए हैं। इसलिए सदैव पवित्र हृदय व पवित्र मन से श्रीहरि का स्मरण करना चाहिए। तभी जीवन का कल्याण होता है।

कल कृष्ण बाललीला – श्रद्धालु प्रकाश निगानिया ने बताया कि इस धार्मिक कथा उत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज 3 नवंबर को श्रीकृष्ण बाललीला, गोवर्धन लीला, छप्पन भोग, 4 नवंबर श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह और आगामी 5 नवंबर को सुदामा चरित्र, शुकदेव विदाई की कथा होगी और हवन यज्ञ का आयोजन होगा।
भव्यता दे रहा निगानिया परिवार – लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित पावन सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह के आयोजन को भव्यता देने में शहर के प्रतिष्ठित निगानिया परिवार के श्रद्धालु सुरेश कुमार निगानिया, प्रदीप कुमार निगानिया, सुनील कुमार निगानिया व प्रकाश निगानिया सहित सभी सदस्य जुटे हैं। निगानिया परिवार ने श्रद्धालुओं से पावन श्रीहरि की कथा में शामिल होने का निवेदन किया है।