Home रायगढ़ न्यूज न्योता मतदान का : एमएसपी के श्रमिकों ने ली वोट डालने की शपथ

न्योता मतदान का : एमएसपी के श्रमिकों ने ली वोट डालने की शपथ

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। औद्योगिक नगरी रायगढ़ के एमएसपी उद्योग के उद्योगकर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई गईl सभी श्रमिकों ने 7 मई 2024 को मतदान जरूर करने की बात कही।

                           रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस संसदीय क्षेत्र हेतु मतदान तिथि 7 मई को प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक निश्चित है। विधानसभा निर्वाचन में औद्योगिक क्षेत्र में औसत से कम मतदान हुए थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देश पर इन क्षेत्रों के उद्योगों में कार्य करने वाले मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु रायगढ़ नायब तहसीलदार श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, जिला निर्वाचन मास्टर ट्रेनर विकास रंजन सिन्हा ने जिला पंचायत जितेंदर यादव एवं रायगढ़ एसडीम प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन में उद्योग कर्मियों को 7 मई को अनिवार्य रूप से अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई एवं रैली निकालकर पूरे उद्योग के कर्मियों को जागरूक किया गया। एमएसपी के अधिकारियों द्वारा जिला निर्वाचन को आस्वस्थ किया गया कि मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को क्रमिक रूप से अवकाश प्रदान किया जाएगा।

You may also like