रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जैन संघटना रायगढ़ की महिला इकाई समय-समय पर जीव सेवा व जनसेवा के कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में आज महिला मंडल ने स्थानीय केवडाबाड़ी बस स्टैंड में यात्रियों व राहगीरों को ठंडा बटर मिल्क (छाछ) पिलाकर उन्हें भीषण गर्मी से कुछ क्षणों के लिये राहत पहुंचाई।
आज के इस सेवा कार्य में जयंती सेठिया, श्वेता शाह, रीटा जैन, निशा मेहता, सारिका जैन, नूतन जैन, विजया सेठिया, भावना सेठिया, सविता चौरड़िया, अल्पना गांधी, अपूर्व जैन एवं आशीष पंचाल शामिल रहे।
वहीं, सूर्यदेव के रौद्ररूप धरने के कारण आग उगलती धूप की मार झेल रहे लोगों ने जैन महिलाओं की सेवा भाव की तारीफ कर उन्हें धन्यवाद भी दिया। व्यवस्था के संचालन में गंगा स्वीट्स के पारसमल सेठिया का उल्लेखनीय योगदान रहा। वहीं