निगम कमिश्नर चंद्रवंशी, एसडीएम तिवारी और तहसीलदार डनसेना ने किया वार्डों का निरीक्षण
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम प्रवीण तिवारी, तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने गुरुवार सुबह विभिन्न वार्डों के स्थलों का निरीक्षण किया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने वार्डों से समय पर कचरा उठाने और गंदगी करने वालों के खिलाफ सख्ती से जुर्माना करने के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
निरीक्षण मरीन ड्राइव स्थित निगम के निर्वाचन शाखा कार्यालय से शुरू हुआ। मरीन ड्राइव मुख्य मार्ग होते हुए बेलादुला के मुख्य मार्ग तक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मरीन ड्राइव के किनारे की साफ-सफाई की स्थिति और मुख्य मार्गों के किनारे कचरा उठाव की स्थिति को देखा गया। इस दौरान समय पर वार्डों से कचरा उठाने और मरीन ड्राइव में कचरा फेंकने एवं गंदगी करने वालों के खिलाफ सख्ती से जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान वार्डों में चल रहे एवं प्रस्तावित निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली गई। इस दौरान सीसी, सड़क, नाली एवं चल रहे मरम्मत कार्यों को पूर्ण करने एवं स्वीकृत कार्यों को जल्द शुरू करने की बात कही गई। इसके बाद इतवारी बाजार का निरीक्षण किया गया। इतवारी बाजार में भी जगह-जगह कचरा डंप मिला, जिस पर कचरे के उठाव के संबंध में जानकारी ली गई। संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निगम के वाहनों से कचरा का उठाव प्रति दिवस करने की जानकारी दी गई। इस पर इतवारी बाजार से प्रति दिवस कचरे का उठाव समय पर करने के निर्देश दिए गए।
इसी तरह रायगढ़ स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। यहां प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली गई एवं प्रस्तावित कार्यों को कार्ययोजना के अनुसार शुरू करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया को दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुतीक्षण यादव, निगम राजस्व, जल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।