
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता स्वर्गीय हरिराम अग्रवाल की तेरहवीं पर निवास स्थान चैतन्य नगर कॉलोनी में पगड़ी की रस्म विधि विधान से पंडित गोविंद महाराज ने संपन्न कराया। शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए जनसैलाब उमड़ा रहा।
समाजसेवी हरिराम अग्रवाल की तेरहवीं के दिन पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के ज्येष्ठ भाई जगदीश अग्रवाल को पगड़ी पहनाकर इस विरासत की जिम्मेदारी को सौंपी गई। तत्पश्चात निवास स्थान में सैकड़ों नागरिकों, परिजनों, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में घर से मंदिर तक पदयात्रा करते हुए चैतन्य नगर कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर में स्व. हरिराम अग्रवाल के बड़े पुत्र जगदीश, विजय, अशोक, अजय सहित पूरे परिवार ने पूजा अर्चना कर परिक्रमा कर पुजारी से आशीर्वाद लिया।
दिवंगत हरिराम अग्रवाल के पगड़ी रस्म एवं श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों की संख्या में रायगढ़, खरसिया, पुसौर, बरमकेला, लैलूंगा, सारंगढ़ क्षेत्र से कई नेता कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व परिवारजन शामिल हुए।



