Home रायगढ़ न्यूज रासेयो शिविर में समाज कल्याण विभाग कर रही योजनाओं का प्रचार – प्रसार

रासेयो शिविर में समाज कल्याण विभाग कर रही योजनाओं का प्रचार – प्रसार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देश के अनुरूप सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा लाभान्वित किए जाने हेतु समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक शिवशंकर पांडेय एवं कलाकार उग्रसेन पटेल और नवरतन सिंह बिंझवार के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों में विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाएं, दिव्यांग प्रोत्साहन योजनाएं एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों में नशामुक्ति जन जागरूकता का कार्यक्रम वक्तव्य व गीत संगीत के माध्यम से किया जा रहा है।

      इसी तारतम्य में ग्राम काशीचुआं और तरकेला में रासेयो शिविरार्थियों एवं ग्रामीण जनों के समक्ष कार्यक्रम प्रस्तुत कर विभागीय योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। उपसंचालक पांडेय ने दिव्यांगता प्रतिशत व उसी प्रकार, अंध-मूक-बधिर विशेष विद्यालय, घरौंदा, नशामुक्ति केंद्र, प्रशामक गृह, वृद्धाश्रम संचालन संबंधी जानकारी देकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को इन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लिए जाने की अपील की।

रासेयो शिविर में जिला रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल, नेतराम साहू और शिविर संचालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर, शास. उ. मा. शा. कोंड़तराई, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय कुसमुरा के शिविर संयोजक श्री पटेल एवं रासेयो स्वयंसेवक छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही। किरोड़ीमल कला और विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ की मनोविज्ञान प्राध्यापिका के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी वक्तव्य देकर समझाईश दी गई। उपसंचालक समाज कल्याण पांडेय ने कार्यक्रम के अंत में नशा से मुक्त रहने हेतु शपथ दिलवाई।

You may also like