रायगढ़ जिले में बढ़ती बदइंतज़ामी और स्थानीय मुद्दों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिले सहित प्रदेशभर में बढ़ रही अव्यवस्था और स्थानीय मुद्दों से परेशान जनता की समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने बाइक रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट में जमकर हल्ला बोला। यही नहीं, युकां ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी।
शुक्रवार पूर्वान्ह साढ़े 10 बजे शहर के स्टेशन चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी सदस्यों की भीड़ इकट्ठी हुई। कार्यकर्ताओं की तादात बढ़ने के बाद युवक कांग्रेस का काफिला मोटर सायकिल रैली की शक्ल में शहर के प्रमुख मार्गों से नारेबाजी करते हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। चूंकि, युकां का यह प्रदर्शन पूर्व निर्धारित था, इसलिए कलेक्ट्रेट के बाहर बेरिकेड्स लगाते हुए पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रही।
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल और राकेश पांडेय की अगवाई में कलेक्ट्रेट पहुंची बाइक रैली में शामिल दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए नारे भी लगाए। तदुपरांत, कड़ी सुरक्षा इंतजामात के बीच युकां ने 10 सूत्रीय मुद्दे की लेकर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के नाम ज्ञापन एसडीएम प्रवीण तिवारी को सौंपा।
जिलाधीश के नाम प्रेषित ज्ञापन में युकां ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद किसानों से वादाखिलाफी, बढ़ते अपराध, नशे के कारोबार का तेजी से पनपना, स्थानीय युवाओं के लिए बढ़ती बेरोजगारी और विकास की धीमी रफ्तार सहित 10 प्रमुख मसलों को प्राथमिकता देते हुए इसके निराकरण की पुरजोर मांग भी की। यही नहीं, युकां नेताओं ने जनहित के मुद्दों के अनसुना होने पर जल्द ही उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।



