Home रायगढ़ न्यूज शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा – मांगें पूरी नहीं हुई तो 24 अक्टूबर को देंगे धरना

शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा – मांगें पूरी नहीं हुई तो 24 अक्टूबर को देंगे धरना

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)।  छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रायगढ़ जिले के शिक्षकों ने अपने पूर्व लंबित मांगों एवं लंबित मंहगाई भत्ते को लेकर 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के नाम कलेक्टर रायगढ़ और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

                  शिक्षक मोर्चा के जिला संचालक नेतराम साहू,भोजराम पटेल, चूड़ामणि प्रकाश (राहुल) डनसेना ने बताया कि शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षकों की बहुत पुरानी मांगें हैं जो आज तक लंबित है। इसमें मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे। समतुल्य वेतनमान पुनरीक्षित वेतनमान में सही एलपीसी जारी कर वेतन का निर्धारण किया जाए। पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशनों को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 35 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाए। हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा सभी पात्र एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति समयमान का विभागीय आदेश किया जावे। शिक्षक और कर्मचारियों को केंद्र के समान 1जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता दिया जाए तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ – सीजीपीएफ खाते में किया जाए। मांगें पूरी नहीं होने पर आगामी 24 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहकर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन की सूचना भी दी गई।

   जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. केवी राव से रायगढ़ जिले में रिक्त प्रधानपाठक (प्राथमिक शाला) के पदों पर पदोन्नति करने, संकुल वार शिविर लगाकर सेवा पुस्तिका में अवकाश संधारण कर ऑनलाइन इंट्री करने, अनुसूचित क्षेत्र के लिए 10 दिवस का अतिरिक्त अर्जित अवकाश व 7 विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृति हेतु आदेश जारी करने के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने महंगाई भत्ते की मांग पर स्वयं प्रभावित होने व सभी शिक्षकों से ईमानदारी पूर्वक शिक्षण कार्य करने हेतु कहा।
ज्ञापन सौपने वालो में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक द्वय नेतराम साहू, भोजराम पटेल, श्रीमती संजू प्रधान, प्रदेश उप संचालक गुरुदेव राठौर, श्रीमती सपना दुबे, भोलाशंकर पटेल, सच्चिदानंद पटेल, नोहर सिंह सिदार, श्रीमती मंजू अवस्थी, सच्चिदानंद पुरसेठ, श्रीमती अंजू ठाकुर, संतोष कुमार पटेल, गुरुचरण भगत, लक्ष्मीप्रसाद धुर्वे, हरीश मिरी, मनोज पटेल, पंचराम यादव, विनोद एकका, कमलेश बंजारे, श्रद्धा कश्यप, दीप्ति, शशि लकला देवांगन, रिंकू गुप्ता, संदीप बाखला, अखिलेश लाल, लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे, हरि कृष्ण, मोतीलाल पटेल, शिव प्रसाद चौहान, जगत राम वारे, अनुज प्रधान, ठंडाराम कुम्हार, कामेश्वर सिदार, प्रमोद राम निकुंज, सूरजभान पटेल, प्रेमचंद साहू, बालमुकुंद सिदार, मदन पटेल उपस्थित रहे।

You may also like