Home रायगढ़ न्यूज पहाड़ मंदिर रोड में बन रही थी दुकान, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

पहाड़ मंदिर रोड में बन रही थी दुकान, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

by SUNIL NAMDEO

चिरंजीव दास नगर में निगम प्रशासन ने जब्त की निर्माण सामग्री

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। निगम के अतिक्रमण निवारण की टीम ने शहर के चक्रधर नगर स्थित चिरंजीव दास नगर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकान बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकान को तोड़कर न सिर्फ भूमि को समतल किया गया, बल्कि निर्माण सामग्री भी जब्त किया गया।

     दरअसल, पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा चिरंजीव दास नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकान बनाने की शिकायत निगम प्रशासन को मिली थी। इस पर कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम के अतिक्रमण निवारण टीम प्रभारी सहायक अभियंता अशोक सिंह को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत निगम की टीम ने मंगलवार को संबंधित स्थल पर कार्रवाई की। सबसे पहले जेसीबी के माध्यम से दुकान को धराशाई करते हुए स्थल को समतल किया गया।

                इस दौरान बिल्डिंग निर्माण सामग्री को भी जब्त किया गया। निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण कर दुकान या अन्य निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी मोहल्लेवासियों को दी गई। अतिक्रमण के खिलाफ निगम प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाने की इस सख्त कार्रवाई से कौहाकुंडा इलाके के उन सफेदपोशों में हड़कम्प मचा हुआ है, जो बेजाकब्जा के काले खेल के खिलाड़ी हैं।

You may also like