Home छत्तीसगढ़ स्काउट्स गाइड्स ने 1 माह तक राहगीरों को पिलाया पानी

स्काउट्स गाइड्स ने 1 माह तक राहगीरों को पिलाया पानी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सक्ती (सृजन न्यूज)। भारत स्काउट्स गाइड्स छत्तीसगढ़ के मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश सोनी के आदेशानुसार कलेक्टर एवी तोपनो, जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा (पदेन कमिश्नर ) के निर्देशानुसार विगत 9 अप्रैल से 9 मई तक चली आ रही प्याऊ घर का समापन 10 मई को हुआ।

इस अवसर पर प्राचार्य एमआर पटेल (शास.उच्च. माध्य. विद्या. सपोस) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रंजीता राज डीओसी जिला सक्ती सम्मिलित हुईं। साथ ही ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी राजेश नायक, विमल शर्मा व्यायाम शिक्षक सेजेस डभरा, चंद्रकांत राठिया स्काउट प्रभारी, एमके पटेल, विजय पटेल, रमेश नायक, सुश्री ज्योति खूंटे, बीबी यादव, एकांश देव, महावीर कौशिक, राजेश पटेल, भीम सिंह पटेल, शैलेन्द्र पटेल उपस्थित हुए।

     

     कार्यक्रम का संचालन डीएन सिदार (व्यायाम शिक्षक) और सुश्री एस.चौहान (व्याख्याता)बसपोस के द्वारा किया गया। इसमें शास.उच्च.माध्य.विद्या.सपोस के स्काउट्स/गाइड्स के द्वारा किए गए सेवा कार्य के लिए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। प्राचार्य के प्रेरक उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया गया।

You may also like