मोदी के बयान को दोहराया, कामों के लिए हेड लाइन नहीं डेड लाइन
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। माताओं-बहनों के लिए दीदी सदन का भूमिपूजन करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ वासियों ने जो अपार स्नेह आशीर्वाद दिया, मैं हमेशा ऋणी रहूँगा। मोदी जी के बयान को दोहराते हुए कहा कि कामों के लिए हेड लाइन बल्कि डेड लाइन तय होनी चाहिए। कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय अवधि में पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
जिला प्रशासन के अधिकारी सभी कार्यों का रोड मैप बनाकर रखते हैं। वर्षा ऋतु के बावजूद उन्होंने यह भरोसा दिलाते हुए कहा कि भाई दूज के दिन महिला सदन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जनता के आशीर्वाद से प्रेरित होने की बात दोहराते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि इस भवन के संचालन में किसी का हस्तक्षेप नहीं होगा। दीदी स्वयं तय करेंगी कि भवन का संचालन किस तरह से होगा।
साय सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना का जिक्र करते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इतनी बड़ी योजना देश के किसी प्रदेश में नही है। हर महीने मेरे हस्ताक्षर से पैसे जब प्रदेश की बहनों के खाते में हस्तान्तरित होते हैं तो मुझे आत्मिक संतोष का अनुभव होता है। उद्बोधन के दौरान ओपी ने अधिकारियों से इस भवन का निर्माण मजबूती से करने की बात कही ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसके ऊपर अतिरिक्त निर्माण कराया जा सके।
दरअसल, रायगढ़ वासियों से मिली बड़ी जीत की वजह से उन्हें प्रदेश मे बड़ी जवाबदारी मिली है, इसलिए वे एक-एक पल का सदुपयोग जनता के हित के लिए कर रहे हैं। अंचल वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि रायगढ़ का बेटा प्रदेश स्तर पर जनहित के फैसले ले रहा है। प्रदेश स्तर की बड़ी योजनाएं मेरे जरिए पूरी हो रही है। इसका श्रेय भी रायगढ़ वासियों को जाता है। इस दौरान मंच पर रायगढ़ जिले के वरिष्ठ नेता सहित संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।