Home रायगढ़ न्यूज जेसीआई और पतंजलि योगपीठ के योग शिविर का हुआ समापन

जेसीआई और पतंजलि योगपीठ के योग शिविर का हुआ समापन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की जानी मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी एवं रायगढ़ स्थित ओजस योग केंद्र पतंजलि योगपीठ द्वारा ही संचालित है। इन दोनों ही संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस के मौके पर स्थानीय अग्रवाल ट्रेडर्स कोतरा रोड में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था। इस योग शिविर में जानी-मानी योग प्रशिक्षिका श्रेया अग्रवाल एवं उनके प्रशिक्षकों द्वारा संस्था एवं आम जन हेतु निःशुल्क योग का प्रशिक्षण दिया गया।

           इस प्रशिक्षण सत्र में लगभग 70 से 80 सदस्यों ने प्रतिदिन प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग करने के साथ जीवन में इसके महत्व को भी समझाया। इस योग सत्र में जेसीआई रायगढ़ सिटी की महिला विंग की सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उनके साथ ही बच्चों द्वारा योग किया गया। वर्तमान समय में जिस प्रकार वातावरण में प्रदूषण के साथ मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है। इसके लिए दैनिक जीवनचर्या में योग का बहुत अधिक महत्व है।

        प्रशिक्षण सत्र के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी दीपक अग्रवाल (जामगांव) एवं जेसी मुकेश चिड़िया (गणपति कलर्स) द्वारा पूरे कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से आयोजित कराया गया । इसमें संस्था के सभी सदस्यों के साथ विशेष रूप से संस्था के ऊर्जावान एवं युवा सदस्य जेसी विकास अग्रवाल (अग्रवाल ट्रेडर्स कोतरा रोड) की विशेष भूमिका रही।

           संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार के कुशल मार्गदर्शन में संस्था द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि समाज उपयोगी कार्यक्रमों की श्रृंखला चलती रहे ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। यह जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।

You may also like