Home रायगढ़ न्यूज SKS में भी कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

SKS में भी कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एसकेएस पावर जनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड ग्राम-बिंजकोट, दर्रामुड़ा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कर्मचारियों ने योगाभ्यास करते हुए सही स्वास्थ्य को संजीवनी बताया।

      मेसर्स एस.के.एस.पावर जनरेशन (छग) लिमिटेड के टाउनशिप परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग अमर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इस 21 जून की सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास किया गया। इसमें रायगढ़ से विशेष योग प्रशिक्षक बेनी प्रसाद उरांव एवं उमेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

      इस वर्ष 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षकों द्वारा कर्मचारियों को प्राणायाम, पवन मुक्तासन, बज्रासन, पदमासन, गोमुखासन, अर्धहलासन, सर्वांगासन, शवासन, भुजंगासन, शलभासन, सूर्य नमस्कार, दण्डासन, अर्ध चन्द्रासन, नटराज आसन, हलासन, सुखासन, ताड़ासन, उत्कट आसन जैसे विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन कर योगाभ्यास कराया गया। संयंत्र में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों ने भारी उत्साह के साथ भाग लेते हुए योग शिविर को सफल बनाने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।

          योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एनटीपीसी एसोसिएट्स कौशल राम, एस. के. मोहन्ती, नवीन वर्मा, उमेश साहू, रविशंकर पाल, रतन साहू, संजय चौधरी, मृगेन्द्र पाण्डेय, मुनेन्द्र यादव, डॉ. नीरज सिंह चंदेल, आशीष कुमार बुधिया, राजेश स्वर्णकार, कांग्रेस जेना, सुमीत केशरवानी, राकेश द्विवेदी, संजय कुमार सिंह, विनोद सिंह, वीरेन्द्र मिश्रा, संतोष पाठक, बसंत प्रधान, सत्यम पुरोहित, चैनचन्द, चंदन कुमार, राजीव कुमार, विजय कुमार सहित संस्थान के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

You may also like