40
रायगढ़। लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में रायगढ़ सीट से भाग्य आजमा रहे भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के लिए बीजेपी नेताओं ने नामांकन पत्र लिया।
12 अप्रैल से कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो सके, इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कलेक्ट्रेट को अघोषित पुलिस छावनी बना दिया गया है। इसी तारतम्य में बीजेपी कैंडिडेट राधेश्याम राठिया के लिए नामांकन पत्र लेने भाजपा नेता सुभाष पांडेय, पवन शर्मा, मनीष गांधी और मनीष पांडेय कलेक्ट्रेट पहुंचे और विधिवत फॉर्म लिया। आगामी दिनों शुभ मुहूर्त में राधेश्याम राठिया अपने समर्थकों के साथ नामांकन फॉर्म जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेंगे।