Home रायगढ़ न्यूज गणेश स्वीट्स और विजय होटल के मिठाइयों की हुई जांच

गणेश स्वीट्स और विजय होटल के मिठाइयों की हुई जांच

by SUNIL NAMDEO

खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने विद्या बेकरी व किराना दुकान में भी दी दबिश

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। त्यौहारी सीजन में नकली मिठाइयों के काले बाजार को लेकर प्रशासन फिर सतर्क हो गया है। इसी क्रम में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने होटल, बेकरी और किराना दुकानों में दबिश देते हुए गुणवत्ता को परखा।

                     कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश और सीएमएचओ डॉ. एफआर निराला के मार्गदर्शन में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जिले के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और नकली मिठाइयों से बचाने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बरमकेला के श्री गणेश स्वीट्स से खोवा, विधि रेस्टोरेंट से खोवा, खोवा बर्फी, पेड़ा एवं कलाकंद तथा विजय होटल से बूँदी लड्डू, चमचम का नमूना लिया गया है।

            यही नहीं, प्रशासन की तरफ से खाद्य निरीक्षक ने बरमकेला में ही विद्या बेकरी एवं किराना दुकानों के खाद्य सामग्रियों की जांच करते हुए क्वालिटी की असलियत जानने की कोशिश की।

You may also like