रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। सोमवार सुबह निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र स्थित टीवी टावर रोड में डामरीकृत सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सड़क निर्माण मटेरियल का टेंपरेचर सहित सड़क निर्माण के लिए प्रयुक्त डामर, गिट्टी लेयर की जांच कराई।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि संबंधित उप अभियंता कार्य स्थल पर निर्माण के दौरान स्वयं उपस्थित रहेंगे। उपस्थित रहकर सड़क निर्माण में लगने वाले डामर, गिट्टी युक्त मटेरियल के तापमान का स्वयं से जांच करेंगे। इसी तरह सड़क की लंबाई चौड़ाई और उसके ऊपर लगने वाले लेयर, ऊंचाई सहित तमाम गुणवत्ता की जांच करेंगे। निर्माण से संबंधित कार्य आदेश में संबंधित ठेकेदार को निर्माण की संपूर्ण जानकारी, नियम एवं शर्ते जारी की जाती है। इसका पालन अक्षरशः होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सड़क निर्माण मटेरियल का टेंपरेचर एवं डामर, गिट्टी मिश्रण के लेयर की जांच कराई। इस दौरान संबंधित इंजीनियर एवं कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे।