Home रायगढ़ न्यूज पुरानी रंजिश में डंडे और बाइक की चाबी से युवक पर हमला

पुरानी रंजिश में डंडे और बाइक की चाबी से युवक पर हमला

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पुरानी रंजिश को लेकर उपजे विवाद के परिणीति स्वरूप डंडे से युवक की पिटाई मामले में शहर की जूटमिल पुलिस ने आरोपित दो युवकों को गैर जमानतीय धाराओं पर गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर जेल भेजा है।

         थाना जूटमिल में ग्राम मिमिड़ा में रहने वाला हर्षित भुईया रिपोर्ट दर्ज करा कि 26 जुलाई की रात्रि करीब करीबन 9 बजे पंचायत कार्यालय के पास अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। तभी गांव का दीपक उरांव (25 साल) और मोहन निषाद (26 साल) पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते डंडा और मोटर सायकल के चाबी से मारपीट करने लगे, जिससे चोट आ है।

                     आहत हर्षित का मुलाहिजा कराकर रिपोर्ट प्राप्त किया गया। मेडिकल रिपोर्ट अनुसार प्रकरण में धारा 118(1) BNS विस्तारित कर जूटमिल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । साथ ही ग्राम मिमिड़ा के रहवासियों को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आपस में मिलजुल कर रहने और लड़ाई झगड़े से दूर रहने की समझाइश दी गई है।

You may also like