रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों की अभिनव पहल से आगामी 11 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे से स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय हॉल में होगा।
दो आयु वर्ग में होगी प्रतियोगिता
क्लब के सचिव सूरज जायसवाल ने बताया कि इस स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता के चेयरमैन संजय बंसल और सरस गोयल हैं। वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों के लिए दो आयु वर्ग निर्धारित किया गया। रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है। इसके अंतर्गत छ माह से एक वर्ष वह एक वर्ष से दो साल निर्धारित है। वहीं प्रतियोगिता स्वस्थ शिशु, चुब्बी चिक्स, सुंदर आँखें व सुंदर मुस्कान पर आधारित है। डॉक्टरों की टीम द्वारा चयन किया जाएगा।
प्रतियोगिता की नियम व शर्तें
सचिव सूरज जायसवाल ने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत फार्म में बच्चे का पूरा नाम, बच्चे की जन्म तिथि, बच्चे का लिंग, बच्चे की ऊंचाई, बच्चे का वजन, माता – पिता या अभिभावक की विस्तृत जानकारी संपर्क नंबर, पता, ईमेल आईडी जरुरी है। साथ ही बच्चों की फोटो व वीडियो संलग्न करने के साथ उनकी अनुमति भी जरुरी है। वहीं फार्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करना भी अनिवार्य है व जजों द्वारा दिया गया निर्णय अंतिम निर्णय होगा। इसी तरह फार्म जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 8 अगस्त तक निर्धारित की गई है। प्रतिभागी विजयी बच्चों को आकर्षक पुरस्कार भी दिया जाएगा। वहीं इच्छुक अभिभावकगण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर के संजीवनी हॉस्पिटल 9425251365, उमेश ट्रेवल्स 9425252042, मनीष जायसवाल 9300484626, वेरायटी हाउस 9926818000, संजय इंजीनियरिंग 9827400257, विजय स्टील 9424182345, विजय बुक डिपो 9827460834 से संपर्क कर सकते हैं। वहीं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यगण जुटे हैं।