Home रायगढ़ न्यूज दो दिनों में जनसमस्या निवारण शिविर मिले 305 आवेदन

दो दिनों में जनसमस्या निवारण शिविर मिले 305 आवेदन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

दूसरे दिन 100 आवेदनों का किया गया तत्काल निराकरण

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जन समस्या निवारण शिविर के दो दिनों में 305 आवेदन निगम प्रशासन को प्राप्त हुए। दूसरे दिन कुल 175 आवेदन मिले, जिसमें मांग के 161 और शिकायत के 14 आवेदन थे। इसमें 100 आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया। इसी तरह दूसरे दिन के 75 आवेदनों में निराकरण की स्थिति प्रक्रियाधीन है।

        निगम क्षेत्र के निवासियों को उनकी मांग और शिकायत पर त्वरित निराकरण मिले। इसके लिए शासन के निर्देशानुसार सभी वार्डों के लिए 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पंजरीप्लांट स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित हुआ। दूसरे दिन के शिविर में कुल 175 आवेदन प्राप्त हुए।

            इसमें 161 मांग के और 14 आवेदन शिकायत के थे। ज्यादातर आवेदन मांग के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के 40, छोटे मोटे निर्माण, रिपेयरिंग के निगम पीडब्लूडी से संबंधित 38, राशन कार्ड के 23 एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के 15 आवेदन प्राप्त हुए, जिसका मौके पर ही तत्काल निराकरण किया गया। इस तरह दो दिनों के जनसमस्या निवारण शिविर में 305 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें कुछ आवेदानों के निराकरण की स्थिति प्रक्रियाधीन है।

        निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शिविर के बाद प्राप्त आवेदनों की प्रतिदिवस समीक्षा की जा रही है। संबंधित विभाग प्रमुख को आवेदनों पर शीघ्र निराकरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम दिबेश सोलंकी, पाषर्दगण, जनप्रतिनिधिगण, निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी और वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रायगढ़ स्टेडियम में शिविर कल
31 जुलाई को रायगढ़ स्टेडियम में वार्ड क्रमांक 22, 23, 24, 47 एवं 48 के जनसमस्या शिविर का आयोजन होगा। शिविर में वार्डवासी नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण, नलों में पानी नहीं आना, नालियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद रहना, संपत्तिकर व अन्य करों की वसूली, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम स्व निधि योजना, आधार कार्ड अपडेट, विवाह पंजीयन से संबंधित आवेदन कर सकते हैं। शिविर में महिला एवं बाल विकास, नजूल विभाग, खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिससे निःशुल्क बीपी, शुगर, डेंगू की जांच सहित मौसमी बीमारियों का इलाज की सुविधा मिल रही है।

You may also like