रायगढ़ निगम क्षेत्र में 3 लाख से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य इलाज और जांच का लाभ
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में निवासरत लोगों को घर पहुँच स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मेडिकल मोबाइल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इससे वार्डों में कैम्प लगा कर लोगों की निःशुल्क जांच और उपचार कर दवाइयां दी जा रही है। योजना के शुरू होने से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार की सुविधा मिली है।
गरीबों के लिए बीमार होने पर स्वास्थ्य की जांच एवं इलाज अतिरिक्त खर्चा था, जिसे देखते हुए ही राज्य शासन द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन शुरू किया गया। इसका लाभ सभी वर्ग लोगों को निःशुल्क मिल रही है। नगर पालिक निगम रायगढ़ के आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर एपीएम शुभम मिश्रा एवं एपीएम कुमार सिंह सारथी की निगरानी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट जिसमें एक दाई दीदी क्लीनिक चलाया जा रहा है।
शहरी स्लम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी होती है। अतः उनमे रहने वालों के स्वास्थ्य में इसका असर परिलक्षित होता है, उनके स्वास्थ्य स्तर में सुधार के लिए प्रतिदिन मोबाइल मेडिकल यूनिट का शिविर शहर के सभी क्षेत्रों में लगाया जाता है। इस महत्वकांक्षी योजना के तहत रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अब तक 3 लाख से अधिक मरीजों ने सफलता पूर्वक इलाज एवं 1 लाख से अधिक लोगों की जांच एवं 3 लाख से अधिक लोगो को निःशुल्क दवा वितरण किया जा चुका है। इनमें कुछ हितग्राहियों ने अपना अनुभव भी व्यक्त किया।
मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी
मेरा नाम सुनीता श्रीवास है, मैं सोनूमुड़ा नयापारा में रहती हूँ। मैं जब से यहाँ एमएमयू की गाड़ियां लग रही है, तब से आ रही हूँ। मुझे कभी भी तकलीफ होती है तो यहीं आ कर अपना इलाज करा लेती हूँ। आज मेरे जोड़ो में दर्द था, जिसकी जांच कराने मै यहां आई थी । डॉक्टर मैडम एवं सभी स्टाफ द्वारा अच्छे से इलाज कर निःशुल्क दवा दिया गया। यहाँ की दवाइयों से मुझे काफी आराम एवं राहत महसूस होती है। योजना आरम्भ होने से पहले मुझे डॉक्टर के पास बस्ती के बाहर जाना पड़ता था, जिसकी अब जरुरत नही पड़ती साथ ही डॉक्टर की फीस एवं दवाइयों का खर्च अब बच रहा है। उस बचत को मै अपने जरुरी दैनिक दिनचर्या में उपयोग कर लेती हूँ। सरकार हम लोगों के लिये बढ़िया सुविधा कर दिए हैं।
मैं ज्योति चोहान बेलादुला गुलमोहर कॉलोनी की निवासी हूँ। मेरी तबियत लगातार खराब होने के कारण हाथ-पैर और शरीर में कमजोरी की समस्या रहती थी। मै यहाँ मोबाइल मेडिकल यूनिट में इलाज करवाती हूँ। यहाँ के दवाइयों से मुझे काफी आराम मिली है। अब मैं अपने घर वालों को भी इलाज कराने के लिए ले कर आती हूँ और यहाँ सारे टेस्ट के साथ बीपी की भी जांच की जाती है, जो सब फ्री में किया जाता है साथ ही दवाइयां भी निःशुल्क मिलता है। अपने मोहल्ले के लोगों को भी इसकी जानकारी देती हूँ, ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सके और समय – समय पर अपना इलाज करवा सके।
मेरा नाम द्वारिका यादव है मै वार्ड क्रमांक 11 के केवडाबाड़ी बस स्टैंड का निवासी हूँ। मैं यहां इंदिरा नगर के पास एमएमयू का कैम्प में अपना इलाज कराने आया था। आज मुझे दर्द एवं गैस्ट्रिक का प्रॉब्लम हो रहा था। यहाँ का इलाज मुझे काफी अच्छा लगा, साथ में सुविधा जनक भी लगता है, जिससे मुझे आराम मिलता है। मेरे साथ सभी हितग्राहियों को इस सुविधा का लाभ भी मिल रहा है, जिससे मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं।