Home रायगढ़ न्यूज छोड़कर अपने सारे काम, सबसे पहले करें मतदान

छोड़कर अपने सारे काम, सबसे पहले करें मतदान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ऑल इंडिया लीनेस क्लब एवं लीनेस क्लब दिव्य ऊर्जा द्वारा रैली निकालकर 7 मई को मतदान जरूर करने की अपील की गई। इस दौरान शनि मंदिर के पास एकत्रित श्रमिकों को छोड़कर अपने सारे काम सबसे पहले करें मतदान का नारा दिया गया, साथ ही श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

                  सबसे पहले लीनेस क्लब की पदाधिकारी एवं सदस्य शहीद चौक के पास एकत्रित हुए। इस दौरान शहीद चौक से शनि मंदिर तक रैली निकाली गई। रैली के दौरान छोड़ कर अपने सारे काम सबसे पहले करें मतदान और 7 मई को मतदान जरूर करने संबंधित नारे लगाए गए। शनि मंदिर के पास एकत्रित श्रमिकों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 7 मई को मतदान जरूर करने की अपील की गई और शपथ दिलाई गई।

                       कार्यक्रम में ऑल इंडिया लीनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती संगीता शर्मा, लीनेस क्लब दिव्य ऊर्जा अध्यक्ष श्रीमती बसंती सरकार एवं क्लब की सदस्य, निगम निर्वाचन के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

You may also like