51
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के कौहाकुंडा में सामुदायिक भवन के पास आरसीसी शेड निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
पहाड़ मन्दिर क्षेत्र में कौहाकुंडा सामुदायिक भवन के पास आरसीसी शेड निर्माण की मांग मोहल्लेवासियों ने की थी। ऐसे में पार्षद श्रीमती सपना सिदार की पहल से निर्माण के लिए गुरुवार को भूमिपूजन हुआ।
भूमिपूजन कार्यक्रम में मेयर श्रीमती जानकी काटजू, पार्षद श्रीमती सपना सिदार और मोहल्लेवासी उपस्थित थे। कार्य की लागत 3 लाख 80 हजार है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर आज कार्य प्रारंभ करने विधिवत भूमिपूजन किया गया।