स्काई अलॉयज के डायरेक्टर ने संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा स्पर्धा के विजेताओं को किया पुरस्कृत

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। खरसिया ब्लॉक के ग्राम कनमुरा-टेमटेमा के काजूबाड़ी खेल मैदान में सप्ताह भर से आयोजित संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड के निदेशक विकास अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर किया। युवा उद्योगपति विकास अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरुरी है। इससे शरीर स्वस्थ्य रहता है। मुझे खुशी है कि इस आयोजन के समापन पर मुझे बुलाया गया। स्काई परिवार क्षेत्र के हर सामाजिक धार्मिक कार्यों में हमेशा आपके साथ है।
कनमुरा-टेमटेमा के काजूबाड़ी खेल मैदान में आयोजित संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे जैमुरा, पंडरीपानी, टेमटेमा, सेंद्रीपाली और कनमुरा से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। स्काई परिवार ने प्रतियोगिता के समापन पर भंडारे का आयोजन किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, कबड्डी और अन्य खेलों का आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता के अंत में बालक और बालिका वर्ग के विजेता टीमों को स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड के निदेशक विकास अग्रवाल ने विजेता टीम जैमुरा, कुनकुनी, बसनाझर, जैमुरा, रॉबर्टसन, सोण्डका की टीम को पुरस्कार देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। प्रतियोगिता के अंत में स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड ने एक विशाल भंडारे का आयोजन किया तथा निरंतर पहले भी पेयजल एवं नाश्ता की व्यवस्था कराई गयी थी। इस भंडारे में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ और स्थानीय ग्रामीणों को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया।
इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में हर्ष और सौहार्द का वातावरण बनाया। प्रतियोगिता में शामिल शिक्षकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल उनकी खेल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें सामाजिक एकता और भाईचारे की भावना भी विकसित करते हैं। वहीं, स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह उनकी कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे शिक्षा और खेल के क्षेत्र में योगदान दें।
इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह भर दिया। सभी ने स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे। संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ने न केवल बच्चों के जीवन में यादगार पल जोड़े, बल्कि क्षेत्र के सामुदायिक सहयोग को भी मजबूत किया।



