Home छत्तीसगढ़ चोरीकांड को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर संजय नेताम गिरफ्तार

चोरीकांड को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर संजय नेताम गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायपुर (सृजन न्यूज)। राजधानी पुलिस ने डीडी नगर क्षेत्रान्तर्गत रायपुरा स्थित मकान में दिया था चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ गोलू नेताम को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में थाना डीडी नगर, सिविल लाईन सहित अन्य थानों से 1 दर्जन से अधिक मामलों में जेल जा चुका है।उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन तथा दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

         दरअसल, प्रार्थी रूद्रदेव कुमार ने थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अग्रोहा कालोनी रायपुरा में रहते हुए कैनरा बैंक में काम करता हैं। विगत 16 जनवरी की सुबह करीबन 5 बजे उसकी भतीजी आकर बताई कि घर में कोई चोर घुसा है। उसके कमरे में रखी आलमारी खुली थी तथा सामान बिखरा हुआ था। सामान चेक किया तो पाया कि कमरे में रखे मोबाईल फोन, नगदी रकम, स्मार्ट वॉच, चांदी के सिक्के तथा घर के पोर्च में खड़ी दोपहिया वाहन नहीं थे। अज्ञात चोर उसके घर के पीछे की ओर से खिड़की के रास्ते घर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। ऐसे में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में धारा 457, 380 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

        चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी. नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ हुई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।

          इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्तता अज्ञात आरोपियो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त डी.डी. नगर निवासी संजय उर्फ गोलू नेताम को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी को घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी संजय उर्फ गोलू नेताम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन, तथा दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएच 9517 जुमला कीमती लगभग 60 हजार रूपये जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी संजय उर्फ गोलू नेताम थाना डी.डी.नगर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरूद्ध थाना डी.डी.नगर, सिविल लाईन सहित अन्य थानों में 1 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।

कार्यवाही में निरीक्षक अविनाश सिंह थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्रभारी ए.सी.सी.यू., सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. उपेन्द्र यादव, आलम बेग, महिपाल सिंह, किसलय मिश्रा तथा थाना डी.डी.नगर से म.प्र.आर. रौशनी साहू एवं आर. देवेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

You may also like