Home रायगढ़ न्यूज नटवर स्कूल में हुआ सायबर जागरूकता कार्यक्रम

नटवर स्कूल में हुआ सायबर जागरूकता कार्यक्रम

by SUNIL NAMDEO EDITOR

डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर सुरक्षा की साझा की जानकारी

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत, आज 15 अक्टूबर को डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में नटवर स्कूल में साइबर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब और लीनेस क्लब रायगढ़ दिव्य ऊर्जा की टीम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

                    कार्यक्रम के दौरान डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय ने स्कूली छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी। विशेष रूप से सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल और बच्चों से संबंधित साइबर धोखाधड़ी के खतरे से अवगत कराया गया। उन्होंने छात्रों को बताया कि साइबर अपराधी किस तरह से ऑनलाइन गेम्स के माध्यम से बच्चों के मानसिकता को प्रभावित कर उन्हें गलत कार्यों के लिए उकसाते हैं।

                डीएसपी अभिनव ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए, तकनीक का सुरक्षित और सही तरीके से उपयोग करने के महत्व पर बल दिया। प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह और आरक्षक नवीन शुक्ला ने भी बच्चों को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी दी, जिससे वे सतर्क रह सकें और साइबर अपराध से बचाव कर सकें।

                  इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण सहित लगभग 550 छात्र - छात्राओं ने भाग लिया और इसका लाभ उठाया। लायन/लीनेस रीता श्रीवास्तव, लायन/लीनेस विनिया कारमोरे और लायन/लीनेस तरुणा साहू की उपस्थिति और सक्रिय सहयोग कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण रही।

You may also like