

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर की शीर्ष एवं अग्रणी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा आयोजित निःशुल्क करियर काउंसलिंग सेमिनार गत 13 अक्टूबर को नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में संपन्न हुआ। इस सेमिनार में शहर एवं आसपास के विभिन्न स्कूलों से लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया। इस सेमिनार का मुख्य आकर्षण रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा दिया गया पावर पैक सेशन रहा।
उनके द्वारा बच्चों को उनके करियर से रिलेटेड शिक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। उन्होंने न केवल बच्चों को निःशुल्क किताबें वितरित की, बल्कि उनके प्रश्नों का भी उत्तर दिया गया। इसके साथ ही साथ बच्चों के करियर काउंसलिंग के संबंध में संस्था के द्वारा दो अन्य विशेषज्ञों को भी बुलाया गया था, जिसमें नागपुर महाराष्ट्र से श्री रविंद्र मिसल जी एवं रायपुर से डॉक्टर अजीत वारवनकर बच्चों को गाइडेंस देने हेतु विशेष रूप से आए हुए थे। विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रबंधकों, शिक्षकों ने छात्रों द्वारा इस सेमिनार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सेमिनार के माध्यम से उन्हें अपने करियर के चुनाव में अत्यंत सुविधा एवं आसानी होगी।
प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष जेसी दीपक अग्रवाल, जेसी मुकेश अग्रवाल, पूर्णिमा एवं कार्यक्रम निदेशक जेसी सीए अमन मित्तल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके साथ जेसी आकाश अग्रवाल, जेसी संजय अग्रवाल, जेसी आनंद मोदी, जेसी पंकज अग्रवाल, जेसी राज अग्रवाल, जेसी विक्रम अग्रवाल, जेसी राहुल अग्रवाल, जेसी अनुज बिरमीवाल, जेसी सुनील अग्रवाल, जेसी सुमित अग्रवाल, जेसी अमन अग्रवाल, जेसी स्रेहा मित्तल, जेसी वेदांग बेरीवाल, जेसी मुकुंद जैन, जेसी विकास अग्रवाल, जेसी विवेक अग्रवाल, जेसी सीए शुभम बोंदिया, जेसी सुनील अग्रवाल, जेसी आयुष मोदी, जेसी अजय अग्रवाल, जेसी सीए नितेश अग्रवाल, जेसी कुशल जिंदल, जेसी सीए अमित अग्रवाल, जेसी अवंत अग्रवाल, जेसी दिनेश गोयल, जेसी तनय जैन एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
संस्था अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष जेसी सीए नितेश अग्रवाल, सचिव जेसी सुमित बट्टीमार के कुशल मार्गदर्शन में संस्था द्वारा लगातार एक से बढ़कर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिससे समाज के हर वर्ग का भला हो सके । यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।

