2
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नगरीय निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 की जागरूक पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने अपने वार्ड में पाइप लाइन संबंधी विस्तार मरम्मत व फिटिंग कार्य के संबंध में अपनी पार्षद निधि 4 लाख 23 हजार रुपए से पाइप लाइन फिटिंग के लिए दी। पाइप लाइन विस्तार संबंधी अनुबंधित कार्य का आज भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में अनुपमा शाखा यादव ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिक बरत यादव के साथ नारियल फोड़कर कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, बरत यादव, राजू यादव, चमेली यादव, सुभाष होता, पिंकी यादव, दीपा सोन, शंकर दुबे, मीणा यादव सहित मोहल्ले के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।