खिलाड़ी संघ और रामलीला समिति को आयुक्त ने दिया आश्वासन
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। चक्रधर समारोह की तैयारी के मद्देनजर मैदान में निगम आयुक्त निरीक्षण के लिए पहुंचे तो जिला संघ के पदाधिकारी,रामलीला आयोजन समिति के पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे। जैसाकि रामलीला मैदान के जीर्णोद्धार के लिए शासन द्वारा 26 लाख रुपए स्वीकृत है। फिर भी निगम की लेटलतीफ कार्य के कारण मैदान में लेबलिंग का काम और अन्य कार्य रूक गए थे। शेष 11 लाख रूपए के कार्य मैदान में होने को है।
बारिश के कारण मैदान में कीचड़ और गाड़ियों के मैदान में आवागमन होने से मैदान में कई जगह गड्डे हो गए हैं। कुछ रोज के बादचक्रधर समारोह होना है जिससे मैदान को व्यवस्थित करने के लिए खिलाड़ियों के बीच आयुक्त से चर्चा हुई तो आयुक्त ने आश्वासन दिया कि रामलीला मैदान में खेलने युक्त की जगह में क्रशर डस्ट नहीं डाला जाएगा।
चूंकि, चक्रधर समारोह को ध्यान में रखते हुए देशभर से कई प्रसिद्ध कलाकारों का आगमन होगा और कई वीआई पी लोगों की एंट्री होगी। फलस्वरुप किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इस कारण मंच तक आने के लिए गेट के किनारे से क्रशर डस्ट डालकर रास्ता निकाला जाएगा। इससे वीआई पी लोगों का आगमन हो सके और आने जाने में कोई दिक्कत न हो। आयोजन समाप्त होने के पश्चात उसे उखाड़ दिया जाएगा और जो निर्माण कार्य बचे हैं, उसे बारिश के बाद पूरा किया जाएगा।
आयुक्त की बातों पर खिलाड़ी सहमत हुए। इस बीच जिला फुटबॉल संघ के सचिव संजय ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष शाखा यादव, रामलीला समिति केअध्यक्ष दीपक पाण्डेय, फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष शारदा सिंह गहलोत, रवि दीक्षित, राजू विजय टोप्पो, दुर्गेश शर्मा आदि खेल संघ के सदस्य उपस्थित थे।