रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। गत 11 और 12 जनवरी को नटवर स्कूल में आयोजित काइट फेस्टिवल का समापन अत्यंत भव्य और शानदार तरीके से हुआ। इस आयोजन ने न केवल उत्सव का माहौल बनाया, बल्कि समाज में स्वच्छता के महत्व को भी उजागर किया। जेसीआई रायगढ़ सिटी के सदस्यों ने स्वयं पहल करते हुए कार्यक्रम स्थल की पूरी सफाई की, जो समाज में स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के सकारात्मक कदम के रूप में देखा गया। यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता न केवल एक जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है।

इस अवसर पर जेसीआई रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष जेसी आकाश अग्रवाल ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। साथ ही पूर्व अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, जेसी अमन अग्रवाल, जेसी शुभम गोयल, जेसी राहुल अग्रवाल, जेसी विकास अग्रवाल , जेसी विकाश सिंघल , जेसी अमित अग्रवाल, जेसी आनंद मोदी, जेसी आयुष मोदी भी इस आयोजन में उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना की।

काइट फेस्टिवल के समापन समारोह में एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने का यह अवसर समाज में एक सशक्त और सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।