Home रायगढ़ न्यूज साउथ एशिया पीस कॉन्फ्रेंस और अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव आंध्रप्रदेश में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी हुए सम्मानित

साउथ एशिया पीस कॉन्फ्रेंस और अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव आंध्रप्रदेश में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी हुए सम्मानित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। राष्ट्रीय युवा योजना के चूड़ामणि यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 13 सदस्यीय टीम आँध्रप्रदेश के करनुल मे 10 से 12 जनवरी को आयोजित साउथ एशिया पीस कॉन्फ्रेंस और अंतर्राष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव में छत्तीसगढ़ के टीम ने भाग लेते हुए भारत के गौरवशाली विरासत सांस्कृतिक, साहित्यिक तथा अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय एकता भाईचारा और प्रेम का अनूठा पैगाम दिया।

   शिविर में युवाओं ने युवा गीत, श्रम संस्कार, भाषा क्लास (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय) भाषा कक्षाओं का संचालन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय भाषा कक्षा में नेपाली, अफगानिस्तानी, भुटान कि भाषा का संचालन हुआ। राष्ट्रीय भाषा में हिंदी, मराठी, तेलगु, गुजराती, मलयालम, आदि भाषा का क्लास हुआ और ध्वज वंदन किया गया, साथ ही देश एवं अन्य देशों मे हो रहे समस्याओ को लेकर मंथन बैठक भी हुई।

                     यही नहीं, वहां सामूहिक खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। करनुल आँध्रप्रदेश के कोने – कोने मे अद्भुत राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता के नारों से करनुल गूंज उठा। विशेष कार्यक्रम में 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ छत्तीसगढ़ के चूड़ामणि यादव ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं उनके जीवन के बारे मे चर्चा की।

                    कार्यक्रम में आँध्रप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और साऊथ एशिया देश मे अफगानिस्तान, भुटान, नेपाल के साथ 18 राज्यों से 300 युवक-युवती शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन टीजी वेंकटेश्वर पूर्व राज्यसभा सदस्य शिवा रेड्डी एवं श्री भार्गव के हाथों हुआ। पूरे करनुल के लोगों ने कार्यक्रम को सराहा।

You may also like