Home विविध डकैती की योजना बना रहे दो सगे भाई समेत 3 गिरफ्तार

डकैती की योजना बना रहे दो सगे भाई समेत 3 गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

पुलिस को घेराबंदी करते देख गिरोह के 3 अन्य सदस्य नौ दो ग्यारह हो गए

रायपुर (सृजन न्यूज)। राजधानी में डकैती की योजना बना रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता पाई है। वहीं 3 अन्य आरोपी भाग निकले। यही नहीं, पुलिस ने गैंग के तीनों सदस्यों के कब्जे से कटर मशीन, हथौड़ा,पेचकस, चाकू और अन्य हथियार भी जब्त किया है।

            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में व नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण मे थाना विधानसभा द्वारा रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान डकैती की तैयारी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बीते 18 जून की रात विधानसभा थाना क्षेत्र में थाना पेट्रोलिंग गश्त पर रवाना हुए थे। गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पचेड़ा में काफी लोग सुनसान जगह, कृषि उपज मण्डी के पास एकत्रित है जो किसी बड़े घटना को अंजाम दे सकते हैं।

            थाना विधानसभा पुलिस टीम ने ग्राम पचेड़ा में कृषि उपज मण्डी के आगे सुनसान जगह पर पहुंचे एवं वाहन (क्रमांक CG 04 NT 7754) को घेराबंदी की। वाहन में बैठे कुछ लोग पुलिस को आते देखकर कूदकर भाग गये। तीन लोगों को पकड़े तो उनके पास रखे एक नग बड़ा हथौड़ा, एक नग लोहा कटर, बिजली तार काटने का बड़ा कटर, तीन नग धारदार स्टील का चाकू, एक लोहे का नुकीला छड़, पेचींस, लोहा कटर, छोटा हथौड़ी पाया गया।

         पूछताछ में एक ने अपना नाम हेमलाल घृतलहरे पिता डोमार घृतलहरे उम्र 30 वर्ष निवासी परसवानी थाना खरोरा हाल चंदखुरी थाना मंदिर हसौद, रायपुर तथा दूसरे ने हेमलाल के छोटे भाई हेमराज घृतलहरे पिता डोमार घृतलहरे (24 वर्ष) निवासी परसवानी थाना खरोरा का होना बताया। साथ  ही 1 विधि से संघर्षरत बालक था। अपने सहयोगियों जो वाहन CG 04 NT 7754 से कूद कर भागे है उनका नाम हरि निवासी बहानाकाड़ी, धन्ना निवासी मुरेटी चदखुरी तथा शिवा देवार बहानाकाड़ी का रहने वाला बताये।

        तीनों मुल्जिमों ने बताया कि वे सभी मिलकर ग्राम पचेड़ा में डकैती डालने के लिये एक साथ एकट्ठे होकर तैयारी कर रहे थे। धारा 399, 402 के तहत गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया। विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय के आदेश से बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

You may also like