Home रायगढ़ न्यूज रिटायर्ड पीटीआई भुवनेश्वर यादव का देहावसान

रिटायर्ड पीटीआई भुवनेश्वर यादव का देहावसान

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के नटवर हायर सेकेंडरी स्कूल से खेल शिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त हुए भुवनेश्वर यादव नहीं रहे। मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे हार्टअटैक आने से बिलासपुर में उनका निधन हो गया। वे लगभग 65 साल के थे।

              खेल के प्रति जुनून के साथ समर्पण और खिलाड़ियों को कुछ नया कर गुजरने की प्रेरणा देना ही श्री यादव की प्राथमिकता रही। मिलनसार, मृदुभाषी और अनुशासन प्रिय भुवनेश्वर यादव अपने पीछे 2 बेटे और 2 बेटी समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।

          आज शाम लगभग साढ़े 5 बजे कोतरा रोड दशरथ पान ठेला के पास यादव निवास से उनकी शवयात्रा निकलेगी और राजीव नगर स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा। चूंकि, रिटायर्ड पीटीआई भुवनेश्वर यादव शिक्षक संघ के आधार स्तंभ थे, इसलिए उनके देहांत होने से टीचर्स एसोसिएशन में शोक व्याप्त है।

You may also like