Home रायगढ़ न्यूज झमाझम बारिश में रेलवे स्टेशन बना झरना

झमाझम बारिश में रेलवे स्टेशन बना झरना

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शनिवार रात झमाझम हुई बारिश ने जहां निगम की कथित साफ सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। वहीं ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रायगढ़ रेलवे स्टेशन का नजारा किसी झरने से कम नहीं रहा। दरअसल, बरसात के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 में  खड़े एक शख्स ने शेड के गिरते पानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया है, जो बेहद सुर्खियों में है।

         नवतपा की तपन में झुलस रहे लोगों को शनिवार रात तकरीबन 8 बजे उस वक्त राहत मिली, जब ठंडी हवा चलने के बाद आसमान से फुहार बनकर बरसी बारिश ने मुरझाए पेड़ों को भी नवजीवन दे दिया। तकरीबन घंटेभर की बरसात ने गर्मी की मार से कराह रहे लोगों के चेहरे खिला दिए। वहीं निगम प्रशासन द्वारा नाले सफाई की कलाई भी खोल दी।

इसी क्रम में रायगढ़ रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी थाने के सामने प्लेटफार्म नंबर 1 के टूटे शेड से तेज बारिश की धार इस कदर गिरने लगी, मानो वह झरना हो। इस अद्भुत दृश्य को देख मुसाफिर मजे भी लेते रहे तो जागरूक लोग इसे रेलवे प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा भी बताने लगे। खैर, जो भी हो मगर रेलवे स्टेशन में गिरते झरना को देखने काफी भीड़ भी रही।

You may also like