Home रायगढ़ न्यूज उत्तम इंटरनेशनल स्कूल में यादगार रहा उत्तम पुरस्कार समारोह

उत्तम इंटरनेशनल स्कूल में यादगार रहा उत्तम पुरस्कार समारोह

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। उत्तम इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास को बढ़ावा देने वार्षिक उत्तम पुरस्कार समारोह बड़े उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर डॉ. गोमती सिंह (प्राचार्य, उत्तम मेमोरियल कॉलेज), प्राचार्या श्रीमती रश्मि शाहनी, डायरेक्टर संजय चौधरी, प्रो. गोपाल श्रीवास, प्रो. अनाथ महाथा, प्रो. अरुण पांडेय, डॉ. वर्षा जायसवाल, एचआर सुश्री सीमा श्रीवास तथा सदानंद तिवारी जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संचालक गौतम चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में नैतिक जिम्मेदारी, शिष्टाचार, तार्किक सोच और आत्मविश्वास को विकसित करना है। समारोह में CBT (Computer Based Test) एवं OMR परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। विद्यालय द्वारा नर्सरी से सातवीं कक्षा तक नियमित रूप से कंप्यूटरीकृत मासिक एवं तिमाही परीक्षाएँ कराई जाती हैं, जो बच्चों की तार्किक एवं मानसिक शक्ति को बढ़ाने और उन्हें आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ने का कार्य करती हैं। CBT परीक्षा से छात्रों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष परिणाम मिलते हैं, वहीं OMR परीक्षा सरल, समय बचाने वाली और पारदर्शी है।

                          समारोह में विभिन्न कक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार की सौगात दी गई। प्री-प्राइमरी से सोनाक्षी, नर्सरी से एडिविक तिवारी, कक्षा-4 से समर पटेल, कक्षा-6 से ईशा पटेल और कक्षा-7 से आराधना पटेल सहित कई छात्रों को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। सर्वोच्च उपस्थिति और जिम्मेदारी निभाने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर से आए लक्की गुप्ता ने नुक्कड़ नाटक “माँ मुझे टैगोर बना दे” की प्रस्तुति देकर छात्रों को सांस्कृतिक मूल्यों, राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत कराया। समारोह का संचालन रविन्द्र प्रधान ने किया और अंत में सभी छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।

You may also like