बालिका और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सेनेटरी नैपकिन की दी सौगात

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिंदल फाउंडेशन की किशोरी एक्सप्रेस रायगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बजरंगपारा में पहुंची, जहाँ बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए एनिमिया कंट्रोल प्रोजेक्ट के तहत बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया और उनको फाउंडेशन की ओर से सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। बालिकाओं को पोषण आहार की जानकारी दी गयी तथा माहवारी सम्बन्धित उनके सवालों का जवाब फाउंडेशन की कॉउंसलर प्रीति ने दिया।


फोर्टिस हॉस्पिटल की लेब टेक्निशियन पुष्पा ने बच्चियों का हीमोग्लोबिन एवं शुगर टेस्ट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट इंचार्ज श्रीमती चंदा तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालयीन स्टॉफ ने भी अपना हीमोग्लोबिन और शुगर टेस्ट भी कराया, साथ ही जिंदल फाउंडेशन के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
