Home रायगढ़ न्यूज रथ में निकली महाराज अग्रसेन की शाही सवारी

रथ में निकली महाराज अग्रसेन की शाही सवारी

by SUNIL NAMDEO


18 अग्रकुल गोत्र की निकली मनभावन झांकियां, शोभायात्रा में दिखी अग्र समाज की एकता

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गांधी गंज में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन की विधिवत पूजा – अर्चना और महाआरती के पश्चात शहर के श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने कर्मा पार्टी, भव्य आतिशबाजी, ढ़ोल नगाड़े व विशाल खूबसूरत रथ में महाराजा की प्रतिमा और 18 अग्र कुल गोत्र की मनभावन झांकियों व महाराजा अग्रसेन के जयकारे के साथ पारंपरिक वेशभूषा में सज – धजकर ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली।

गांधी गंज में हुई महाआरती –  सर्वप्रथम अग्र समाज ने परंपरा अनुरुप विधिवत ढंग से पूजा – अर्चना व महाआरती की। इसके पश्चात ध्वजा लेकर और भव्य शोभा यात्रा में शामिल सदस्यों को अग्र दुपट्टा, अग्र माला पहनाकर व भाल पर तिलक लगाकर चल पड़े।

जमकर हुई आतिशबाजी – हल्की फुल्की बारिश हुई, मगर शोभा यात्रा में शामिल अग्र बंधुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई, बल्कि गांधी गंज से जयकारे, आतिशबाजी, कर्मा पार्टी के मधुर झंकार, नृतक दलों की टीम और डीजे में महाराजा अग्रसेन के मधुर भजन के साथ निकली।

आकर्षण का केंद्र रही मनभावन झांकियाँ –  महाराजा अग्रसेन की मनभावन ऐतिहासिक शोभा यात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र खूबसूरत विशाल रथ और छह बग्गी में अग्र समाज के बच्चे 18 अग्र कुल गोत्र के देव बनकर विराजित थे। मनभावन झांकियों ने शहर के हर लोगों को आकर्षित किया।

जगह – जगह हुआ आत्मीय स्वागत –  ऐतिहासिक शोभा यात्रा गांधी गंज से एमजी रोड होते हुए भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड पहुँची, जहां अग्र समाज के लोगों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों का शरबत व नाश्ते से आत्मीय स्वागत किया।

शोभा यात्रा में मंत्री ओपी हुए शामिल
श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी बड़े ही उत्साह के साथ अग्र समाज की शोभा यात्रा में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण कर अग्र समाज के सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जयंती की बधाई दी।

You may also like